Posts

Showing posts from July, 2021

हाय महँगाई

 पेट्रोल पंप पर तेल भराते समय सहसा ही नजर लगे पोस्टर पर मुस्कुराते देश की माननीय प्रधानमंत्री की ओर चली गई। मंद-मंद मुस्कान वाले चेहरे को देखकर मानों पेट्रोल-डीजल से लेकर रसोई गैस तक की मंहगाई का दर्द कहीं काफूर हो चला हो। बाइक में 100 रुपये प्रति लीटर का पेट्रोल  भरावकर ऐसा लगा मानों जैसे मैंने सियाचीन व कारगिल की पहाडियों पर तैनात भारतीय जवानों के लिए दुश्मन से लड़ने के लिए गोलियों का इंतजाम कर दिया हो या फिर उस गांव की कच्ची पगडंडी जिस पर मानसून के दौरान तालाब सा का नजारा दिखाई पड़ता है उसके लिए पक्की सड़क का बंदोबश्त कर डाला हो। गर्व से लबरेज मैं जैसे ही आगे बढा तो सरकारी दफ्तर के बाहर वाली दीवार पर मुफ्त वैक्सीन के लिए लगे 'धन्यवाद मोदी जी' के पोस्टर को देखकर मैं अपना मस्तक झुकाने से ना रोक सका। चहुंओर जिधर नजर दौडाओं ऊधर ही सरकार द्वारा किए जा रहे विकास कार्यों के पोस्टर लगे दिखाई पड़ते है। कहां है मंहगाई? मैं उन लोगों से पुछना चाहता हूं जो पेट्रो पदार्थों की बढ़ती कीमतों का रोना रो रहे हैं और देश की आम जनता को गर्व का एहसास होने के बजाय उन्हें भ्रम में डाल रहे है कि सरकार द्...

कोरोना काल में जीवन शैली

 देश में कोरोना की दो लहर आ चुकी है। और इसके साथ ही विशेषज्ञों द्वारा तीसरी लहर के लिए चेतावनी दी गई है। जब से कोरोना महामारी ने देश में पैर पसारे हैं, तब से ही वैज्ञानिक एवं डॉक्टर्स लोगों को अपनी रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने पर जोर दे रहे हैं। उनका कहना है कि जिन लोगों की रोगों से लड़ने की क्षमता औरों से अधिक है उन पर कोरोना उतना प्रभावी नहीं होता । इम्यूनिटी को मजबूत रखने के लिए विशेषज्ञों ने 3 सूत्र दिए हैं, गर्म पानी, काढ़ा और गोल्डन मिल्क शामिल है। इसके साथ ही सुबह उठने से लेकर रात सोने तक का वक्त निश्चित रखना बेहद जरूरी है। जबकि आयुर्वेद में रोग प्रतिरोधक क्षमता बढाने के लिए बहुत साधारण सी जड़ी बुटियों के विषय में बताया गया है जो कि हमारी रसोई में भी आसानी से उपलब्ध है। आयुर्वेद के अनुसार अनुशासित दिनचर्या का पालन कर शरीर के सभी दोष जैसे वात, पित्त और कफ ठीक किया जा सकता है। आयुर्वेद के अनुसार यहीं तीन चीजें बीमारी की मुख्य वजह होती हैं। रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए खाने में मौसमी सब्जियों और फलों का ही इस्तेमाल करना चाहिए। जबकि बासी खाना खाने से परहेज करना चाहिए । इसके ...

ऑनलाइन ठगी

 आन लाइन भुगतान करते समय बरतें सावधानी आन लाइन ठगी करने वाले है सक्रिय  किराने की दुकान पर भुगतान करना हो या फिर आन लाइन पेमेंट करना हो। क्यूआर कोड(क्विक रिस्पांस कोड) के जरिए आसानी से भुगतान हो जाता हैै। कोरोना काल में कांटेक्ट लैस भुगतान का यह बेहतरीन जरिया है। आन लाइन भुगतान का यह सबसे सरक्षित एवं सरल तरीका माना जाता है। लेकिन इस सरल माध्यम के जरिए अब आन लाइन ठगी की जाने लगी है। जिसके चलते इंटरनेट की कम जानकारी रखने वालों से लेकर अपनी जिंदगी में इंटरनेट का ज्यादा इस्तेमाल करने वाले लोगों तक इस जालसाजी का शिकार हो रहे हैं।  क्या है क्यूआर कोड जापान की कंपनी डेंसो वेव ने क्यूआर कोड का आविष्कार किया है। जोकि एक बार कोड की तरह होता है। क्यूआर कोड में स•ाी प्रकार की जानकारी स्टोर रहती है। जिसे मशीन द्वारा पड़ा जा सकता है। इसके माध्यम से आसानी से राशि का भुगतान किया जा सकता है।    किस प्रकार होती है धोखाधड़ी यदि आप किसी भी दुकान या अन्य जगह पर क्यूआर कोड को स्कैन करते है तो स्कैन किए गए कोड को मशीन पढ़ लेती है। जिसके बाद अनेक माध्यम जैसे नेट बैकिंग, यूपीआई, गूगल पे या...